ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी… नदी-नाले उफान पर, कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी; मोरटक्का पुल बंद

भोपाल। बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिसके कारण नदी-नाले उफना पर हैं। इंदौर समेत 8 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तेज बारिश के कारण इंदौर, उज्जैन, बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा और हरदा में आज प्री नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा कई जिलों में बांध-डेम के गेट खोल दिए गए हैं।

बारिश के चलते मोरटक्का पुल किया गया बंद

बारिश के चलते इंदौर से खंडवा और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाला नर्मदा का मोरटक्का पुल बंद कर दिया गया है। नर्मदा नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। वहीं ओंकारेश्वर में आयोजित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आने वाले लोगों को नहीं आने की सलाह दी जा रही है।

इंदौर में पिछले 22 घंटे में 7.5 इंच बारिश

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में पिछले 22 घंटे में 7.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। इंदौर में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। द्वारकापुरी और चंदन नगर में घरों में पानी घुस गया। वहीं यशवंतसागर डैम के गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

देखें वीडियो- https://x.com/psamachar1/status/1702889313195716858?s=20

कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने इंदौर जिला एवं संभाग में 16 और 17 सितंबर को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने इसको ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां कर ली हैं। जिला प्रशासन किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने में सक्षम व तत्पर है। लगातार हो रही तेज बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। आज और कल भी अतिवृष्टि की संभावना जताई गई है। ऐसे में सभी लोगों से शनिवार, रविवार वीकेंड के दिनों मे इंदौर के आस-पास के पर्यटन स्थलों पर जाने से बचने की अपील की गई है।

नदी-नालों में अचानक पानी बढ़ने से बाढ़, फिसलन जैसी स्थितियां बन सकती हैं। ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं। नदी, नालों, रपटों के ऊपर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना : मंदसौर, इंदौर/एपी, खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, हरदा, उजियान/महाकालेश्वर, खरगोन/महेश्वर, बैतूल, रतलाम/धोलावाड़, देवास और नर्मदापुरम।

भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना : सीहोर, गांधी सागर अभयारण्य, शाजापुर, नीमच, धार/मांडू, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी/बावनगजा, आगर और श्योपुर कलां।

हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरी : भोपाल/बैरागढ़_एपी, विदिशा, रायसेन/सांची, राजगढ़, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, निवारी/ओरछा, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर और शहडोल सुबह के समय हल्की से मध्यम बारिश/बिजली गिरी।

ये भी पढ़ें- इंदौर : चोरल नदी में बहा पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा, दोस्तों से साथ मनाने गया था पिकनिक; एसडीआरएफ की टीम ने तीनों को बचाया

संबंधित खबरें...

Back to top button