ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : ग्वालियर-चंबल अंचल में तेज बारिश, स्कूलों में छुट्टी घोषित, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में रात से तेज बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में 24 घंटे के अंदर 100 मिली से ज्यादा बारिश हो चुकी है। ग्वालियर जिले में तेज बारिश की वजह से कलेक्टर रुचिका चौहान ने 18 सितंबर को आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। अब नए सिस्टम के एक्टिव होने तक प्रदेश में हल्की बारिश, तेज धूप और छांव वाला मौसम रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी में तेज बारिश का अनुमान जताया है।

अब ये सिस्टम कराएंगे बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ तीव्र निम्न दबाव का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए मंगलवार को छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंच गया है। इसके अलावा, मानसून ट्रफ देहरादून, उरई, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ व झारखंड पर स्थित तीव्र कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र व गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है, और उत्तरी हरियाणा में भी चक्रवातीय घेरा सक्रिय है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट है और बारिश का क्रम 19 सितंबर तक बने रहने की संभावना है। यह तीव्र कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में भिंड, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है। जबकि नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में तेज धूप निकलने के आसार हैं।

ग्वालियर-भिंड में तेज बारिश

ग्वालियर-भिंड में आज सुबह तेज बारिश हुई। स्कूलों की छुट्‌टी रही। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इसका आदेश मंगलवार देर शाम जारी किया था। यहां तिघरा बांध के पांच गेट 2.5 फीट तक खोलकर 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे सांक नदी उफान पर है। नदी किनारे बसे गांवों- तिघरा, कैथा, तालपुरा, महिदपुर, पृथ्वीपुर, कुलैथ, अगरा भटपुरा, दुगनावली और तिलघना में अलर्ट जारी किया गया है।

बरगी डैम।

जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खुले

जबलपुर और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से बरगी डैम फुल हो गया है। बुधवार को 9 गेट खोल दिए गए हैं। सभी गेट 1.6 मीटर की हाइट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे कि 1830 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है। बुधवार की सुबह 9 बजे डैम का वाटर लेवल 422.35 मीटर रिकॉर्ड किया गया। बांध 97.18 प्रतिशत तक भर चुका है।

6 से ज्यादा गांव खाली कराए

डबरा में भारी बारिश की आशंका के चलते डबरा विकासखंड के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक गांवों को प्रशासन ने खाली करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम सहित अन्य अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को राहत शिविर में पहुंचने की बात कह रहे हैं। डबरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले किशोली-सेकरा, खेड़ी रायमल, गोबरा, नुनहरी, मसूदपुर आदि गांवों को खाली कराया जा रहा है।

इतनी ज्यादा हो चुकी बारिश

मध्य प्रदेश में 1 जून से लेकर 17 सितंबर तक 1040.7 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि इन दिनों में सामान्य तौर पर 905.3 मिमी बारिश होती है। यानी, इस बार राज्य में 15 फीसदी ज्यादा बारिश हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button