ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP WEATHER ALERT : 12 जिलों में लू का अलर्ट, दतिया में पारा 47 पार, अगले तीन दिनों में बढ़ेगा तापमान, बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

भोपाल। एमपी के 12 जिलों मे अगले तीन दिनों तक लू चलने की संभावना है। लगातार बढ़ते तापमान के बीच मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, अशोकनगर, शिवपुरी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अगले तीन दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि इस दौरान एमपी के शेष जिलों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में प्रदेशवासियों को गर्मी जमकर सताएगी। शनिवार को प्रदेश के दो जिलों दतिया और ग्वालियर में लू का प्रकोप रहा।

दतिया 47.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म, ग्वालियर में 45 डिग्री

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में दतिया 47.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि ग्वालियर का पारा भी 45.0 डिग्री तक जा पहुंचा। इसके अलावा नौगांव (छतरपुर) में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री रहा। इधर, प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी भी गर्मी में पर्यटकों को राहत नहीं दे रहा है, वहां भी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। एमपी के रतलाम और खजुराहो (छतरपुर) में 44.0, गुना में 43.8, टीकमगढ़ में 42.8 और उज्जैन और सतना में 42.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। भोपाल में 41.8, इंदौर में 41.3 और जबलपुर में 40.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने 12 जिलों मे लू के अलर्ट के साथ ही ये साफ कर दिया है कि आने वाले तीन दिनों (19 से 21 मई तक) में बाकी स्थानों पर भी पारा उछलेगा।

 

आम जनता के लिए एडवाइजरी, करें ये उपाय

  1. धूप और प्यास से बचें
  2. पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, आम का पना पिएं
  3. दोपहर 12 से 3 के बीच न निकलें बाहर
  4. धूप में जाएं तो सिर ढका रहे, टोपी, गमछा, छतरी और दुपट्टे का करें प्रयोग
  5. तला हुआ और गरिष्ठ भोजन न करे, मादक पदार्थ, शराब, चाय और कॉफी का भी करें परहेज
  6. ज्यादा गर्मी होने पर ठंडे पानी से शरीर पोंछे या बार-बार करें स्नान
  7. टाइट और सिंथेटिक के बजाय ढीले-ढाले सूती कपड़ों का करें प्रयोग

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button