
भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। कहीं तेज ठंड तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज सुबह से ही मौसम साफ रहने के साथ ही तेज धूप खिली रही, जिसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, कुछ शहरों के रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 48 घंटे बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव के संकेत दिए हैं। जिसमें ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में सुबह के समय कोहरा रहा। इसके साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। जिनमें ग्वालियर-चंबल का हिस्सा शामिल है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
कल इन जिलों में रहेगा कोहरा
मौसम विभाग की माने तो कल बुधवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को जेट स्ट्रीम हवा 260 किमी प्रतिघंटा से चलीं। हालांकि, प्रदेश में ठंडक कम हो गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।
पिछले दिनों ऐसा रहा तापमान
प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा ठंड है। रविवार-सोमवार की रात में मंडला में पारा 5 डिग्री सेल्सियस रहा। शहडोल के कल्याणपुर में 5.1 डिग्री, पचमढ़ी में 6.5 डिग्री, मलाजखंड में 6.9 डिग्री, उमरिया में 7.4 डिग्री, नौगांव में 8.5 डिग्री, राजगढ़ में 9.4 डिग्री और रायसेन-सतना में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबलपुर में 8.6 डिग्री और भोपाल में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बाकी शहरों में पारा 10 डिग्री से अधिक रहा।
ये भी पढ़ें- 21 January 2025 Panchang : माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि, जानें मंगलवार के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त