
भोपाल। मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम का मिजाज अभी बदलने वाला नहीं है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है। राजधानी भोपाल में सुबह के पहर में कोहरा छाया रहा। जिसके चलते कई हवाई जहाज एवं ट्रेनें प्रभावित हुई।
कोहरे के कारण अनेक स्थानों से चलकर भोपाल और भोपाल से गुजरने वाली रेलगाड़ियां प्रभावित हुई। कोहरे व धुंध के कारण दिल्ली और अन्य स्थानों से यहां पहुंचने वाले कई हवाई जहाज लगभग तीन से चार घंटे बिलंब से पहुंचे। मौसम के मिजाज के कारण जनजीवन पर विपरीत असर पड़ा है। भोपाल, छिंदवाड़ा समेत उज्जैन में रिमझिम बारिश हुई।
मुरैना में गिरे ओले
प्रदेश के ग्वालियर में बीते 24 घंटों के दौरान करीब चार घंटे में एक इंच बारिश दर्ज की गई। इसके कारण कड़ाके की ठंड का असर रहा। ग्वालियर अंचल के साथ ही प्रदेश के मुरैना में कहीं-कहीं ओले गिरे। ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन रहा। शिवपुरी-श्योपुर, भिंड ठंड की चपेट से गुजरा। ग्वालियर और मुरैना में आज चार दिन बाद सूर्यनारायण का दर्शन मिले।
इन जिलों में रहा घना कोहरा
प्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, सागर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर और मंडला में मध्यम से घना कोहरा दिखाई दिया। इसके अलावा नीचम, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, अलीराजपुर, धार, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्क से मध्यम कोहरा दिखाई दिया।
50 मीटर दूर देखना भी हुआ मुश्किल
न्यूनतम द्दश्यता सुबह के समय सागर, ग्वालियर, जबलपुर एयपोर्ट पर 50 मीटर, भोपाल हवाई पट्टी पर 100 मीटर, मंडला में 200 मीटर, खजुराहो हवाई अड्डे पर 400 मीटर दर्ज किया गया। प्रदेश के जबलपुर संभागों में आने वाले जिले में न्यूनतम तापमान काफी बढ़े। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और रीवा संभागों के जिलों में काफी अधिक रहे।
कई जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर और रतलाम जिले में वर्षा के आसार हैं। वैज्ञानिकों ने यलो जोन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अलिराजपुर, झाबुआ और रतलाम जिले में कहीं-कहीं गरज चमक की स्थिति के साथ वर्षा हो सकती है। ग्वालियर और दतिया जिले में शीतल दिन के अनुमान है।
वहीं ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में आने वाले जिले के अलावा सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, जबलपुर, मंडला, सीहोर, भोपाल, मंदसौर और नीचम जिले में मध्यम से घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह के समय आसमान में घना कोहरा छाया रहा। बीच में थोड़ी देर के लिए हल्की धूप रहा और इसके बाद बदली छाई रही।