
भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों लोगों को ठंड से थोड़ी राहत है। दिन और रात का मौसम बीते कई दिनों से शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते दिन भर तीखी धूप खिली रहती है। वहीं, रात होते ही सर्द हवाएं चलने लगती है। फिलहाल, प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार एक साथ सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभ होने की वजह से दिन-रात के तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है।
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज सभी संभागों के जिलों के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। हालांकि, कुछ दिनों बाद फिर ठंड दस्तक दे सकती है। बुधवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश के पचमढ़ी में सबसे कम 7.6 डिग्री तापमान में दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के अधिकतम तापमान में उछाल देखा गया। इसमें रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा और सागर संभाग के जिले शामिल हैं।
रात का तापमान सामान्य से अधिक
रात के न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया। वहीं, अन्य सभी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य रहा। हालांकि, बुधवार को ग्वालियर, मुरैना व इंदौर जिलों में ही हल्का कोहरा देखने को मिला।
फिर शुरू होगा ठंड का दौर
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जनवरी का आखरी सप्ताह ठंड के चरम पर होता है और इस बार भी ऐसा ही होने के संकेत हैं। अगले 72 घंटे में प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने हो सकता है। 24 या 25 जनवरी से ठंड का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है।