
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बर्फीली हवाओं से ठंड बढ़ गई है। शनिवार को भोपाल, सागर सहित 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह घना कोहरा था, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। सेंधवा में 10 मीटर और अशोकनगर में 50 मीटर तक विजिबिलिटी रही। पिछले दो दिनों की हल्की बारिश के बाद अब ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक दिन पहले प्रदेश के 18 जिलों में कोल्ड-डे था।
साथ ही उत्तर भारत के अन्य हिस्सों जैसे दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान में भी शीतलहर और कोहरे का असर जारी है। दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में कोहरा-शीतल दिन का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, टीकमगढ़, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, पन्ना, मैहर, सागर, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, छतरपुर, निवाड़ी, शाजापुर, आगर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना और अशोकनगर जिलों में घने से मध्यम कोहरा और शीतल दिन का अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 दिन प्रदेश में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी अब और बढ़ने वाली है क्योंकि बर्फीली हवा की गति तेज होगी। अगले तीन दिन तक प्रदेश में घना कोहरा रहेगा। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 18 शहरों में ठंड काफी बढ़ गई थी और दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ने और पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) की वजह से ठंड का असर बढ़ा है। विभाग ने यह भी बताया कि पूरे जनवरी महीने में तेज सर्दी पड़ने की संभावना है।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
19 जनवरी: ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा।
20 जनवरी: ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में कोहरा रहेगा।
इन जिलों में लुढ़का पारा
जबलपुर, भोपाल, रीवा सहित 23 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा लुढ़का है। जबलपुर में दिन का पारा सबसे ज्यादा 5 डिग्री नीचे आया है। रीवा में रात का पारा सबसे ज्यादा रीवा 4.4 डिग्री गिरा है। पचमढ़ी में रात का तापमान 4 डिग्री गिरा है। रायसेन 1.5, राजगढ़ 1.6, रतलाम 2.8, छिंदवाड़ा 3.2, दमोह 2, जबलपुर 3.4, खजुराहो 2.6, मंडला 3.1, नवगांव 1.5, सतना 2.7, सीधी 3.4 और उमरिया 3, बैतूल 1.3, धार 2.2 और गुना में 1.3 डिग्री टेम्प्ररेचर नीचे आया है। दिन के तापमान की बात करें तो भोपाल 4.4, बैतूल 2.2, नर्मदापुरम 3.4, इंदौर 1.4, पचमढ़ी 1.9, रायसेन 2.4, मंडला 1.1, सागर 2.4 और उमरिया में 1.7 डिग्री पारा लुढ़का है।