
भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में कभी सर्दी तो कभी गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। जहां दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ प्रदेश के कई जिलों का तापमान 32 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, वहीं रात में हल्की ठंड देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 3 फरवरी को ग्वालियर-चंबल में बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है।
फरवरी के बाद ठंड गायब
मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश का कहना है कि फरवरी में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भी बादल छाने और बूंदाबांदी होने के आसार है। हालांकि, ये सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से तेज बारिश होने की संभावना दिखाई नही दे रही है। प्रदेश के कुछ हिस्से में पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे। 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम हो जाएगा। जिससे दिन-रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।
आज तापमान में और बढ़ोतरी
आज तापमान में और भी बढ़ोतरी होगी। भोपाल की बात करें तो यहां मौसम साफ रहने के साथ ही दिन का तापमान 29 से 30 डिग्री के बीच बना रहेगा। वहीं रात का तापमान हल्के उतार-चढ़ाव के साथ 10 से 12 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। आज तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। ऐसे में रात के समय ठंड से राहत मिलेगी।
शनिवार को ऐसा रहा मौसम
शनिवार के मौसम की बात करें तो मंडला में 32.4 डिग्री, मलाजखंड में 32.9 डिग्री, खंडवा में 32.5 डिग्री और खरगोन में तापमान 32 डिग्री रहा। वहीं, बैतूल, रतलाम, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, टीकमगढ़ और उमरिया में पारा 30 से 31 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें – https://peoplesupdate.com/budget-2025-for-neighbour-country-india-myanmar-relations-in-hindi/
One Comment