
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, टाटा और महिंद्रा समेत 50 उद्योगपति घराने और देश-विदेश के 20 हजार करोड़पति कारोबारी मेहमान भोपाल आएंगे। इनके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। मेहमानों के स्वागत में भोपाल को सजाया जा रहा है। शहर के सभी लग्जरी होटल फुल हो गए हैं। अब तक 2 से 5 स्टार रेटिंग वाले होटलों में 1 लाख रुपए तक के रूम बुक हो चुके हैं, तो दो जगह 100 टेंट की टेम्परेरी ‘टेंट सिटी’ भी बनेगी।
पांच से छह दिन में टेंट सिटी बनकर तैयार होगी
कलियासोत और केरवा डैम किनारे दो टेंट सिटी बनेगी। जिससे मेहमान प्रकृति के नजारे भी देख पाएंगे। पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के पास कलियासोत ग्राउंड और केरवा डैम के पिछले हिस्से में जगह देख ली गई है। परमिशन मिलने ही मप्र राज्य पर्यटन विकास ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अगले पांच से छह दिन में टेंट सिटी बनकर तैयार हो जाएगी।
टेंट में रहेगा डबल बेड, एयर कंडिशन
दोनों जगह पर 50-50 टेंट की सिटी डेवलप की जा रही है। इनमें होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं रहेंगी। अंदर डबल बेड, एयर कंडिशन रहेगा तो बाहर सिक्योरिटी के इंतजाम और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी। 3 दिन के लिए ये टेंट सिटी बनेगी। इनमें विदेशी मेहमानों को रुकवाने का प्लान है।
VVIP के लिए फाइव स्टार होटल्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज भवन में रहेंगे। VVIP के लिए फाइव स्टार होटल्स में 1 लाख रुपए के रूम भी बुक हो रहे हैं। BHOPAL GIS में आ रहे मेहमानों के रुकने के लिए व्यवस्था की जिम्मेदारी मप्र राज्य पर्यटन विकास को सौंपी गई है। एमपी टूरिज्म और प्राइवेट समेत कुल 48 होटल्स में प्रीमियम, सुइट और डीलक्स स्तर के 1397 कमरे 23, 24 और 25 फरवरी के लिए ब्लॉक किए गए हैं। इन रूम्स का रोज का किराया ही एक लाख रुपए है। इनमें अंबानी-अडाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों ठहरेंगे।
ये भी पढ़ें – भोपाल : मोतीनगर में अतिक्रमण पर कार्रवाई, 110 दुकानें तोड़ीं, बैरिकेड्स लगाकर रोकी आवाजाही, लोगों को हो रही परेशानी