
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। इसकी विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। ये पांच दिवसीय सत्र रहेगा।
इस बार सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि अगले साल चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है।