
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार यानी आज से प्रारंभ हो गया है। सदन के पहले दिन कांग्रेस विधायक लहसुन की बोरियां लेकर पहुंचे और विधानसभा के गेट के सामने लहसुन फेंककर प्रदर्शन किया। पहले दिन सदन लंबी नहीं चली और इसे बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा के सामने फेंकी लहसुन
इस प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री लाखन यादव, कुणाल चौधरी, पीसी शर्मा आदि शामिल रहे। ये विधायक लहसुन की बोरियां कंधे पर लादे हुए चल रहे थे और ‘किसानों के सम्मान में, कांग्रेस मैदान में… तथा विधायक खरीदे, लहसुन भी खरीदो,’ जैसे नारे लगा रहे थे। विधानसभा के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें अंदर जाने से रोका तो उन्होंने गेट के बाहर ही बोरियों में लाई लहसुन बिखेर दी और सरकार विरोधी नारे लगाए।
भोपाल: मप्र #विधानसभा का #मानसून_सत्र आज से शुरू । पहले दिन #कांग्रेस के विधायक लहसुन की बोरियां लेकर पहुंचे और विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन किया। देखें #वीडियो@INCMP @pcsharmainc #MonsoonSession #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FYvM2Uq7Kb
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 13, 2022
किसानों की योजनाओं को बंद किया जा रहा है
कांग्रेस विधायकों ने किसानों को लहसुन का उचित मूल्य नहीं मिलने का जमकर विरोध किया। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि किसानों को अपनी उपज सड़कों पर फेंकनी पड़ रही है। उसे एक रुपए दाम मिल रहे हैं। किसानों के लिए चल रही योजनाओं को बंद किया जा रहा है। भावांतर योजना बंद कर दी गई है। किसानों को उपज की लागत तक नहीं निकल पा रही है।
ढाई हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। वित्त विभाग के मुताबिक अनुपूरक बजट 2500 करोड़ से ज्यादा राशि का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री 15 सितंबर को अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र में नगरीय विकास एवं आवास विभाग महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, वाणिज्यिक कर विभाग भारतीय स्टांप ड्यूटी (मध्य प्रदेश संशोधन), वेट संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा
#भोपाल: #विधानसभा का #मानसून_सत्र शुरू होने से कुछ देर पहले विधानसभा अध्यक्ष #गिरीश_गौतम ने की सर्वदलीय बैठक। सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर #गोविंद_सिंह रहे मौजूद।@ChouhanShivraj @Girish_gautammp @GovindSinghDr #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VL1OThZEX1
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 13, 2022
सर्वदलीय बैठक में दिया सहयोग का आश्वासन
सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक की। इसमें पक्ष और विपक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया। सत्र के सुचारू संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सोमवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सदन पूरे समय चले। हम पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने भी आश्वस्त किया कि सत्ता पक्ष की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कल से MP विधानसभा का मानसून सत्र, 5 किमी. के दायरे में धारा 144 लागू; इन पर आदेश लागू नहीं