इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP : पहले डोज का 100% टारगेट पूरा करने का ‘महावैक्सीनेशन’ आज

पहले डोज का टारगेट पूरा करने के लिए आज महा वैक्सीनेशन अभियान का चौथा राउंड चलाया जाएगा। एक दिन में करीब 24.13 लाख डोज लगाए जाएंगे।

भोपाल। प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के करीब 5.49 करोड़ लोगों को पहला डोज लगाने का टारगेट तय किया गया है। इनमें से अब तक करीब 4.70 करोड़ लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है। पहले डोज का टारगेट पूरा करने के लिए आज महा वैक्सीनेशन अभियान का चौथा राउंड चलाया जाएगा। एक दिन में करीब 24.13 लाख डोज लगाए जाएंगे। हालांकि बैतूल,धार, गुना,नरसिंहपुर, राजगढ़ में आज वैक्सीनेशन नहीं होगा

वैक्सीनेशन का प्लान

जिला  सत्र  वैक्सीनेशन प्लान
इंदौर 969 55,700
भोपाल 170 1,46,200
जबलपुर 497 55,700
ग्वालियर 385 1,09,200
मप्र 492 24,13,750

कोरोना वैक्सीन का पहला डोज शत-प्रतिशत लगेगा: सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 27 सितंबर को अब कोई न छूटे कोरोना टीकाकरण महाअभियान-4 में सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। इस अभियान में अब कोई न छूटे, इस भाव से समाज के सभी वर्गों और व्यक्तियों की स्व-प्रेरणा से सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की प्रथम डोज शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लगाकर प्रदेश को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने वैक्सीनेशन के पुनीत कार्य में साथ आकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।

सीएम ने मंत्रियों, सांसद, विधायक, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, धर्मगुरुओं, मीडिया प्रतिनिधियों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने की अपील करें, उन्हें प्रेरित करें, जिससे अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त कर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके। इधर, मुख्यमंत्री ने हरदा जिले में कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए नागरिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह उपलब्धि आप सबके योगदान का सुफल है।

भोपाल जिले में आज 70 हजार को लगाया जाएगा सेकंड डोज

राजधानी में पहला डोज लगाने का टारगेट पूरा हो चुका है। सोमवार को महा वैक्सीनेशन अभियान 4.0 में भोपाल जिले में करीब 70 हजार लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा। जो लोग पहला डोज लगवाने पहुंचेंगे, उन्हें फर्स्ट डोज भी लगाया जाएगा। हर एसडीएम को करीब दो हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9:30 बजे लालघाटी स्थित गुफा मंदिर के मानस उद्यान स्थित वैक्सीनेशन सेंटर से महा वैक्सीनेशन अभियान 4.0 की शरुआत करेंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिकों से अपील की जा रही है।

ये है वैक्सीनेशन प्लान

बैरागढ़, बैरसिया, सिटी, एमपी नगर, गोविंदपुरा, कोलार, टीटीनगर एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में करीब 20-20 टीमों के जरिए दो- दो हजार लोगों का टीकाकरण कराएंगे। वहीं नगर निगम की 170 टीमें 17 हजार लोगों का वैक्सीनेशन कराएंगी। करीब 250 रेगुलर साइट्स पर 16 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैरसिया ब्लॉक में 80 केन्द्रों पर 8 हजार और गांधीनगर ब्लॉक के 50 सेंटर्स पर 5 हजार लोगोें को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं 120 सेंटर्स पर कोवैक्सीन के 12 हजार डोज लगाए जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button