मध्य प्रदेश

MP उपचुनाव अपडेट : चारों सीटों पर मतदान जारी, सबसे ज्यादा पृथ्वीपुर में 54% वोटिंग

इन चारों सीटों पर कुल 48 प्रत्याशी मैदान में हैं

मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा और रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग जारी है। अब तक चारों सीटों पर औसत 45 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। पृथ्वीपुर में 54%, जोबट में 41%, रैगांव में 44% से ज्यादा वोटिंग हुई। इन चारों सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। खरगोन में चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

उपचुनाव में आमने-सामने

खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के बीच मुकाबला।

रैगांव विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी और कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के बीच मुकाबला।

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल सिंह यादव और कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह के बीच मुकाबला।

जोबट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत और कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल के बीच मुकाबला।

सिक्योरिटी के लिए कंपनियां तैनात

राज्य की चार सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से वोटिंग करवाने के लिए सशस्त्र बलों की 58 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें सशस्त्र बल की 50 और MPSAF की कंपनियों को लगाया गया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन केंद्रों व निर्वाचन क्षेत्रों में 914 डीएसपी, निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षक, 6992 आरक्षक और प्रधान आरक्षक, 3123 होमगार्ड और 3945 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।

3944 मतदान केंद्र

निष्पक्ष निर्वाचन के लिये 42 अंतर्राज्यीय नाके, 37 अंतर-जिला नाके, 55 फ्लाईंग स्क्वाड और 64 स्टेटिक्स सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं। चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 3944 मतदान केंद्र बनाए गए। इन पर कुल 26 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया। वहीं, 804 केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button