
भोपाल। चुनावी साल में भी मध्य प्रदेश शासन में तबादलों का क्रम जारी है। रोज अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार को प्रदेश में फिर एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। प्रदेश सरकार ने 6 आईपीएस और 1 एएसपी अधिकारी का तबादला आदेश जारी कर दिया दिया है।
आदेश के अनुसार, भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का नया एसपी बनाया गया। एडिशनल एसपी मनीष खत्री होंगे भिंड के नए पुलिस अधीक्षक। वहीं इंदौर डीसीपी अपराध निमिष अग्रवाल को नगरीय पुलिस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जानकारी के अनुसार भिंड जिला को लगभग एक महीने के बाद नया एसपी मिला है। जिनके प्रभार बदले गए उनकी सूची नीचे हैं।
#भोपाल_ब्रेकिंग : 6 #आईपीएस और 1 #एसपीएस_अधिकारी का #तबादला, #भिंड और #मुरैना के एसपी बदले, भिंड एसपी #शैलेंद्र_सिंह_चौहान को मुरैना का नया एसपी बनाया गया, #मनीष_खत्री होंगे भिंड के नए पुलिस अधीक्षक, आदेश जारी@MPPoliceDeptt @DGP_MP #Transfer #MPNews #PeoplesUpdate #IPSTransfer pic.twitter.com/jIbylygIeF
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2023