
इंदौर। इंदौर में बुधवार को 8 टीआई को इधर से उधर किया गया है। इसमें कुछ का केवल थाना बदला है, जबकि कुछ को लाइन भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय निमिष अग्रवाल के आदेश से ये तबादला सूची जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में दो TI की रेस : फिटनेस चैलेंज में एक ने ट्रैक सूट, तो दूसरे ने वर्दी में लगाई दौड़े, देखें VIDEO
इनके हुए ट्रांसफर
चंदन नगर टीआई दिलीप पूरी और टीआई एमजीरोड डीवीएस नागर लाइन में ट्रांसफर हुए। टीआई तहजीब काज़ी ने संयोगितागंज की कमान अपने हाथों में ले ली है। इस फेरबदल में टीआई योगेश तोमर को जूनि इंदौर की जिम्मेदारी मिली। टीआई संतोष यादव का ट्रांसफर एमजीरोड में हुआ। टीआई अभय नेमा को चंदन नगर भेजा गया है। टीआई रविंद्र गुर्जर को विजय नगर और टीआई रमेशचंद्र भास्करे को गांधी नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।