अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan : कोयला खदान में विस्फोट, 9 मजदूरों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दर्दनाक हादसा हो गया। एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि, 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ये जानकारी बुधवार को दी है। जिला पुलिस अधिकारी नजीर खान ने कहा कि बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई आदिवासी जिले में डॉली कोयला खदान में 13 मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक खदान के अंदर गैस की चिंगारी के कारण विस्फोट हुआ।

खनिज विकास विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया

पाकिस्तान सरकार के खनिज विकास विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और खदान के अंदर गैस की चिंगारी के रूप में विस्फोट के कारणों का पता लगाया है। बता दें कि अफगान सीमा से सटे उत्तर-पश्चिमी ओरकजई जिले में कोयले के भंडार पाए जाते हैं। गौरतलब है कि इन जगहों पर विस्फोट की कई घटनाएं होती रही हैं। वहीं, उपायुक्त अदनान खान ने बताया कि पट्टा ठेकेदार सहित नौ शव बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Somalia Air Strike : मोगादिशु में मिलिट्री की बड़ी एयर स्ट्राइक, अल-शबाब के 100 आतंकी ढेर

PM शहबाज शरीफ ने घटना पर जताया दुख

इस घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त किया है। इस विस्फोट में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button