
भोपाल। जापान दौरे से लौटे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के छात्रों को खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश भर के 12वीं के टॉपर बच्चों को लैपटॉप वितरित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फर्स्ट क्लास पास होने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। सीएम मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।
विद्यार्थियों के लिए सीएम का संदेश
सीएम मोहन यादव ने इस संबंध में बताया कि 21 फरवरी को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हम प्रदेश भर के उन सभी विद्यार्थियों को लगभग 25 हजार रुपए के लैपटॉप प्रदान करेंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब पढ़े-लिखें और स्वरोजगार समेत अन्य दिशा में आगे बढ़ें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का कारवां चलता रहे, इस दिशा में राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रहा है।
किसे मिलेगा लैपटॉप ?
12वीं में 75% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है। यह योजना प्रदेश में शिवराज सरकार के शासनकाल में शुरू की गई थी। पिछले साल टॉपर छात्रों को लैपटॉप और स्कूटर नहीं मिल सके थे। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। बता दें कि राज्य में करीब 90 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए थे। ऐसे में मेधावी छात्र सरकार से लैपटॉप या लैपटॉप राशि और स्कूटर मिलने का इंतजार कर रहे हैं।