
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार देर रात एक बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन बस सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए उज्जैन ले जाया गया है। बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 3 बजे शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर हुआ। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वे अहमदाबाद शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही मक्सी थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की, बस शारदा ट्रेवल की थी। उज्जैन मक्सी रोड पर दोगता के पास बस उज्जैन की ओर से आ रही थी, तभी नजदीक से गुजर रहे एक बड़े ट्राले से उसकी भिड़ंत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
परमात्मा शरण, राम जानकी पति परमात्मा शरण और मीरा बाई पति गणेश प्रसाद प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित्रा देवी (35) और राधा (12) दोनों मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा।
(इनपुट- हेमंत नागले)