राष्ट्रीय

हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 7 पर्यटकों की मौत; 10 घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां टूरिस्ट से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर खाई में जा गिरी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गाड़ी में 17 लोग थे सवार

एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, जलोड़ी जोत से यह गाड़ी जीभी की तरफ आ रही थी। उसी दौरान जलोड़ा के पास पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 400 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। गाड़ी में चालक समेत 17 लोग सवार थे।

मृतकों की हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, घायलों में से 5 को कुल्लू के जोनल अस्पताल में और 5 को बंजर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के मुताबिक, मृतकों की पहचान रिषभ राज, अंशिका जैन, सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण, आदित्या और अनन्मय।

IIT BHU के चार छात्र भी सवार थे

वाहन में सवार लोगों में 4 IIT BHU वाराणसी के छात्र भी बताए जा रहे हैं। IIT प्रशासन के अनुसार घायलों में कानपुर की रहने वाली निष्ठा बोदानी (30), राजस्थान जयपुर निवासी लक्ष्य सिंह (21) और हरियाणा फरीदाबाद निवासी ईशान गुप्ता (23) शामिल हैं। ये सभी IIT BHU में फोर्थ ईयर के छात्र हैं।

घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

हादसे में घायल लोगों के नाम

  • जय अग्रवाल (22) निवासी ग्वालियर (एमपी)
  • इशान (23) निवासी फरीदाबाद (हरियाणा)
  • अभिनव सिंह (21) निवासी लखनऊ (यूपी)
  • निष्ठा (30) निवासी कानपुर
  • लक्ष्य (21) निवासी राजस्थान
  • प्रिया (23)
  • राहुल गोस्वामी (28), हरियाणा
  • ऋषभ रानी (22), दिल्ली
  • क्षितिजा (26)
  • अजय (42), उत्तर प्रदेश

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button