ग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : पिछोर को जिला बनाने पर सियासत… CM शिवराज का चुनावी कार्ड, जनता से बोले- तुम प्रीतम लोधी को विधायक बना दो मैं पिछोर को जिला बना दूंगा

कल कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने लिखा था पिछोर को जिला बनाने के लिए पत्र

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आश्वासन दिया कि शिवपुरी जिले के पिछोर को जिला बनाया जाएगा। सीएम ने शिवपुरी जिले के पिछोर में जन दर्शन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम ने स्थानीय लोगों की मांग पर पिछोर को जिला बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे।

पिछोर की जनता की सभी आकांक्षाएं पूरी करेंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहां के लोगों की सभी आकांक्षाएं पूरी करेंगे। लेकिन जनता को भी उनका साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां की जनता भारतीय जनता पार्टी का साथ दे। उन्होंने इस अवसर पर राज्य की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।

सीएम ने दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत वर्तमान में प्रतिमाह पात्र महिला को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में इस राशि को 1250 रुपए प्रतिमाह, फिर 1500 रुपए और अंत में इसी क्रम में बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह किया जाएगा।

जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

बता दें कि इसके पहले सीएम शिवराज पिछोर में आज दोपहर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जनदर्शन कार्यक्रम में संयुक्त रूप से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पिछोर में फूलों की बौछार करके और हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। पिछोर हेलीपैड से छत्रसाल स्टेडियम तक पूरे मार्ग पर बड़ी संख्या में भीड़ उपस्थित रही।

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी पहली सूची में पिछोर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी नेता प्रीतम लोधी को उम्मीदवार घोषित किया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एमपी दौरा, कल सागर में जनसभा को करेंगे संबोधित

संबंधित खबरें...

Back to top button