ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दीपक जोशी की घर वापसी पर सियासत तेज, PCC चीफ जीतू पटवारी बोले- जो गलती मैं नहीं सुधार पा रहा था, वो गलती उन्होंने सुधार ली

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व विधायक दीपक जोशी के बीजेपी में वापस चले जाने पर तंज कसा है। अब पटवारी का ये बयान चर्चाओं में बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि दीपक जोशी बीजेपी से इधर आए थे और जो गलती मैं नहीं सुधार पा रहा था, वो गलती उन्होंने सुधार ली, इसलिए उनका धन्यवाद।

राजनैतिक गलियारों में चर्चा तेज

पटवारी के इस बयान के बाद अब राजनैतिक बयान बाजी भी जमकर शुरू हो गई है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने जीतू पटवारी के इस बयान को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए पटवारी धन्यवाद दे रहे हैं। जबकि, जीतू पटवारी को उन मतदाताओें को धन्यवाद देना चाहिए, जिन्होंने उनकी असफलताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर बिठा दिया।

उपचुनाव के समय बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस गए दीपक जोशी की, बीजेपी में घर वापसी, राजनैतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गई है। अब देखना होगा कि, चुनाव पास आते आते और क्या नया बदलाव राजनैतिक पार्टियों में देखने को मिलता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button