
गुना। जिले में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां एक युवक को पुलिस उसकी शादी की रस्मों के दौरान ही उठाकर ले गई थी। इस युवक ने पुलिस की कस्टडी में दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक के परिजन बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान मृतक की मां ने दो बार आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह उसे रोक लिया। परिजनों ने पुलिस पर ही हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि य़ुवक की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दुल्हन पहुंची अस्पताल, रिश्वत मांगने के लगाए आरोप
मामला गुना जिले की झागर चौकी का है। इस इलाके के बीलाखेड़ी निवासी पारदी युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के मुताबिक देवा को धरनावदा थाना पुलिस 13 जुलाई को उस समय गिरफ्तार कर ले गई थी, जब उसके विवाह की रस्में चल रही थीं। परिजनों का दावा है कि पुलिस ने इस दौरान देवा के साथ उसके चाचा गंगाराम पारदी को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद दोनों पारदी युवकों को म्याना थाना पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस का दावा है कि देवा और गंगाराम ने म्याना थाना क्षेत्र के भिडऱा गांव में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इसी सिलसिले में दोनों से पूछताछ की जा रही थी।
पुलिस का दावा हार्ट अटैक से हुई मौत
पुलिस का दावा है कि देवा पारदी को लूट की रकम बरामद करने के लिए ले जाते समय हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दोनों ने वारदात कबूल कर ली थी, इसके बाद माल बरामदगी के लिए दोनों को ले जाया जा रहा था, तभी देवा को अटैक आ गया। पुलिस के मुताबिक देवा को पहले म्याना अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर न होने के चलते उसे गुना जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां रविवार देर रात देवा ने दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन पुलिस पर ही हत्य़ा का आरोप लगा रहे हैं। सोमवार सुबह देवा का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया गया है और मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
मां ने की जान देने की कोशिश
बेटे की मौत की खबर सुनते ही मृतक देवा की मां ने रविवार देर रात जिला अस्पताल में पेड़ से लटककर जान देने की कोशिश की। इसके बाद आज सुबह भी उसने आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन उसे किसी तरह रोक दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को भेजा गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। देवा के पोस्टमार्टम के दौरान उसकी दुल्हन बनने जा रही निकिता भी अस्पताल पहुंच गई और उसने पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए।
शव को भारी सुरक्षा के बीच भेजा गांव
सोमवार को देवा के पीएम के बाद उसके शव को उसके गांव बीलाखेड़ी रवाना कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने आठ पुलिस थानों की फोर्स और वज्र वाहन को भी शव के साथ भेजा, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात न हो। हालांकि पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि इस केस में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जिस किसी को भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसा : ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 8 घायल