ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO VIRAL : टीकमगढ़ में जुआ खेलने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने 6 को किया सस्पेंड

टीकमगढ़ में कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते हुए वीडियो सामने आया है। इसके बाद एसपी रोहित काशवानी ने कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कुछ और आरक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

इन 6 आरक्षकों को किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि कथित वीडियो के रविवार शाम को सामने आने के बाद विभिन्न थानों में तैनात 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कोतवाली थाने के आरक्षक मनोज अहिरवार, रितेश मिश्रा और सूरज राजपूत, देहात थाने के भुवनेश्वर अग्निहोत्री और अनिल पचौरी तथा डिगोरा थाने में तैनात सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

देखें VIDEO

वीडियो की जांच की जा रही

एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोतवाली, देहात, दिगौड़ा और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो पुराना हो सकता है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और क्या मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा खराब होती है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यें भी पढ़ें- Raisen News : बस और एंबुलेंस की भिड़ंत में ड्राइवर की मौत, मशक्कत के बाद निकाला शव; बस के यात्री सुरक्षित

संबंधित खबरें...

Back to top button