मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आज राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना और नाम निर्देशन 13 दिसंबर को होगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी। चुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
तीन चरणों में होंगे चुनाव
एमपी में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 6 जनवरी को होगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी को और तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा। बता दें कि पहले चरण में 9 और दूसरे चरण में 7 और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव होगा।
71398 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव
प्रदेश चुनाव आयोग ने बताया कि 71398 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा। यहां 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। बता दें कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त होंगे। वहीं चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र इस्तेमाल किए जाएंगे।
मतदान का समय
बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदाता को वोट डालने के लिए कोई एक पहचान पत्र मतदान केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा। जिन पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा होगा, वहां तभी पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव में 55 हजार ईवीएम इस्तेमाल की जाएंगी।
ऑनलाइन कर सकते हैं नामांकन
जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन भी नामांकन किया जा सकता है। लेकिन हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपनी जरूरी होगी। हर जिले में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा।