ग्वालियरमध्य प्रदेश

MP Panchayat Chunav : दतिया में दबंगों ने पोलिंग बूथ पर की फायरिंग, मतपेटी लूटकर भरा पानी; फिर लाठियों से तोड़ा

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में काफी उपद्रव देखने को मिला। दतिया में दबंगों ने मतदान के दौरान फायरिंग की। इसके बाद मतपेटी तोड़कर उसमें पानी भर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कराया मतदान।

दबंगों ने 15 से 20 फायर किए

जानकारी के अनुसार ये मामला दतिया जिले के राजपुर पंचायत में आने वाले बरोदी गांव का है। यहां मतदान के अंतिम समय में काफी उपद्रव देखने को मिला। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक दबंग पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। मतदान के दौरान 15 से 20 फायर किए गए।

मतपेटी में भरा पानी

वोट डालने के लिए पहुंचे ग्रामीण अपनी जान बचाते हुए नजर आए। उसके बाद इन दबंगों ने पोलिंग बूथ के अंदर जाकर मतदान पेटी को उठा लिया। पहले तो उन्होंने मतपेटी को पास में ही लगे हैंडपंप के नीचे रखकर उसमें पानी भर दिया। फिर लाठियों से उसे तोड़ने का प्रयास किया। घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया है। कुछ देर के लिए मतदान रोकना भी पड़ा।

महिलाओं ने की पुलिस से झड़प

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई थी, लेकिन वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने पुलिस से बहस और झड़प शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजा गया। एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला ठंडा हुआ और उसके बाद मतदान शुरू हो पाया। अफसरों ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button