भोपालमध्य प्रदेश

MP Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होंगे चुनाव; ये हैं तारीखें

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में पंचायत चुनाव का ऐलान किया है। इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान। पंचायत क्षेत्र के लिए आचार संहिता आज से लागू कर दी गई है। नगरीय निकाय में इसका प्रभाव नहीं होगा।

तीन चरणों में होगा चुनाव

  • पहला चरण – 25 जून
  • दूसरा चरण – 1 जुलाई
  • तीसरा चरण – 8 जुलाई

राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े मुख्य बिंदु

  • मतपेटी के जरिए होगा मतदान।
  • सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान।
  • 30 मई को चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी।
  • नामांकन 30 मई से भरे जा सकेंगे।
  • फॉर्म लेने की आखिरी तारीख 6 जून होगी।
  • 10 जून तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख।
  • पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों का चुनाव होगा, ग्राम पंचायतों की संख्या 8702 है, मतदान केंद्रों की संख्या 27,049 है।
  • 106 जनपद पंचायतों का चुनाव दूसरे चरण में होगा, ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है, मतदान केंद्रों की संख्या 23,988 है।
  • तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत का चुनाव होगा, 6649 ग्राम पंचायतों का चुनावा होगा, मतदान केंद्रों की संख्या 20,606 है।
  • 30 जून को नाम निर्देशन पत्र जारी होगी।
  • 5 जिलों में एक चरण में ही चुनाव हो जाएगा। 8 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। बाकी 39 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होगा।
  • पंचायत में मतदान का पहला चरण 25 जून, दूसरा चरण 1 जुलाई और तीसरा चरण 8 जुलाई को होगा।
  • वोटिंग के दिन ही होगी वोटों की गिनती।
  • 14 जुलाई को पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों का परिणाम।
  • 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य चुनाव का परिणाम।

इसलिए पहले हो रहे पंचायत चुनाव

पत्रकार वार्ता में राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने बताया कि राज्य शासन ने पंचायतों का आरक्षण करके हमें दे दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक जून तक हमें चुनाव घोषित करने ही हैं। बारिश के मद्देनजर हम पंचायत चुनाव पहले कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- MP Panchayat Chunav Aarakshan : भोपाल जिला पंचायत में 03 और बैरसिया में 05 सीटें ओबीसी को मिली, देखें लिस्ट

 

संबंधित खबरें...

Back to top button