भोपालमध्य प्रदेश

MP Panchayat Chunav 2022 : MP में 5 मतदान केंद्रों पर कल दोबारा होगी वोटिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मतदान की वोटिंग के दौरान गड़बड़ियां सामने आने के बाद 4 जुलाई को दोबारा मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने 5 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। सोमवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

मतदान को शून्य घोषित किया

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 5 मतदान केंद्रों में मतदान दूषित होने के कारण पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर एक जुलाई को हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया गया है।

4 जुलाई को होगा पुनर्मतदान

छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बड़ामलहारा की ग्राम पंचायत धनगुंवा के मतदान केंद्र-114 मदनीवार, रीवा जिले की जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत पड़िया में मतदान केंद्र-115, शहडोल जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान केंद्र-239 महुआटोला, खंडवा जिले की जनपद पंचायत खालवा की ग्राम पंचायत जामधड़ के मतदान केंद्र-120 में (वार्ड-17, 18, 19 एवं 20 के पंच पदों के लिए) एवं भिंड जिले की जनपद पंचायत भिंड के मतदान केंद्र 125 और 126 में भी 3 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : राजधानी में जमकर बरसे बदरा, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button