भोपालमध्य प्रदेश

MP Panchayat Chunav 2022 : प्रदेश के इन 10 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग शुरू, ये है पुनर्मतदान की वजह

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद अलग-अलग जिलों के 10 मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान कराया जा रहा है। यहां पर 25 जून को हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद इन मतदान केन्द्रों पर दोबारा वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग 3 बजे तक चलेगी।

10 मतदान केंद्रों पर फिर होगी वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि, 7 मतदान केन्द्रों में मतदान दूषित होने के कारण वहां पर पुनर्मतदान के आदेश दिये गए हैं। इन जगहों पर विवाद की वजह से यह फैसला लिया गाय है। वहीं 3 मतदान केंद्रों पर भी अन्य कारणों की वजह से मतदान को दोबारा कराने का फैसला लिया गया है। इस तरह अब प्रदेश के 10 मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है। यहां पर 25 जून को हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया गया है।

कहां- कहां हो रही वोटिंग

• राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत राजगढ़ की ग्राम पंचायत बाबड़ीपुरा के मतदान केन्द्र क्र. 22 रामपुरिया में सभी पदों पर वोटिंग
• भिण्ड जिले की जनपद पंचायत रौन के मतदान केन्द्र क्रमांक 52 कन्या माध्यमिक विद्यालय पचोखरा में वोटिंग
• जिला निवाड़ी की जनपद पंचायत निवाड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 80 विनवारा में समस्त पदों पर फिर वोटिंग
• जिला सीधी की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केन्द्र क्रमांक 330 एवं 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग
• जिला दमोह की जनपद पंचायत दमोह के मतदान केन्द्र क्रमांक 263 प्राथमिक शाला भवन कांकर में समस्त पदों पर वोटिंग
• जिला नरसिंहपुर की जनपद पंचायत करेली के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 आमगांव बड़ा में पंच पद के लिए फिर से वोटिंग
• दतिया जिले की जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत हतलई के मतदान केन्द्र क्रमांक 300 के सभी पदों पर वोटिंग
• जिला देवास की जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत पुन्जपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 229 में पंच पद के लिए वोटिंग
• इंदौर जिले की जनपद पंचायत डॉ. अम्बेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत हरनिया खेड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 34 में पंच पद के लिए फिर वोटिंग

ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav : दतिया में दबंगों ने पोलिंग बूथ पर की फायरिंग, मतपेटी लूटकर भरा पानी; फिर लाठियों से तोड़ा

ये भी पढ़ें- MP Panchayat Chunav Phase 1: पहले चरण की वोटिंग खत्म, मतदान पेटी में बंद हुई पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों की किस्मत

 

संबंधित खबरें...

Back to top button