ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना में शादी के बाद पति ने बनाई पत्नी से दूरी तो देवर करने लगा दुष्कर्म, बेटी हुई तो पति बोला- तुम पहले से पसंद नहीं, भाई से शादी कर लो

ग्वालियर। मुरैना जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला की जिंदगी देवर और पति के बीच फंस गई है। दरअसल शादी के बाद से ही पति ने पत्नी से दूरी बना ली। इसी का फायदा उठाकर देवर ने भाभी का रेप किया। जब पत्नी ने पति से इसकी शिकायत की तो उसने उल्टा पत्नी को ही चुप रहने को कहा। देवर के दुष्कर्म से महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया । इसके बाद पति अब महिला की शादी देवर से कराने की बात कर रहा है। पति ने पत्नी से यहां तक कह डाला कि मुझे तो तुम पहले से ही पसंद नहीं थी। बच्ची भी छोटे भाई की है तो तुम उसी से शादी कर लो। इन सबसे तंग आकर महिला अब शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ढाई साल की हो गई है बच्ची

महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने बताया कि साल 2018 में 6 मार्च को महिला की शादी मुरैना की आदर्श कॉलोनी निवासी एक शख्स से हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने महिला से किसी भी तरह के संबंध नहीं रखे। वह ससुराल में अलग कमरे में रहती थी। 13 सितंबर 2018 की रात को उसका देवर उसके कमरे में चुपचाप घुस आया। उसने बलात्कार की कोशिश की तो महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पति कमरे में आया और महिला को ही चुप रहने के लिए कहा। पति ने महिला से कहा कि अगर शोर मचाओगी तो तुम्हारा जीवन बर्बाद कर देंगे। महिला को न तो पति रखने को राजी है और न देवर शादी को तैयार है। आज बच्ची की उम्र ढाई साल हो चुकी है।

आपत्तिजनक फोटो क्लिक किए

वहीं महिला के अनुसार उस दिन के बाद से यह करीब-करीब रोज की बात हो गई। देवर लगातार बलात्कार करता रहा। देवर ने कुछ आपत्तिजनक फोटो भी क्लिक कर लिए और उनका डर दिखाकर घटना को अंजाम देता रहा। कुछ महीनों बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। अब पति महिला की शादी छोटे भाई से करने के लिए कह रहा है। इस पर पीड़िता थाने पहुंची और उसने पुलिस को पूरी बात बताई। महिला थाना पुलिस ने महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है।

पति और देवर फरार

महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने बताया कि बानमोर थाना पुलिस के साथ रात में पीड़िता की ससुराल में दबिश दी थी। इससे पहले ही महिला का पति और देवर फरार हो गया। पुलिस रातभर दोनों को खोजती रही, लेकिन अब तक वह नहीं मिल सके हैं। लगातार दोनों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button