
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी और आरएसएस को राहुल गांधी से हिंदुत्व पर बहस करने की चुनौती दी थी। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुझे कमलनाथ जी की चुनौती स्वीकार है, जिसमें उन्होंने कहा राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस करने की बात कही है। मैं कमलनाथ जी को खुली चुनौती दे रहा हूं कि राहुल गांधी आएं और हिंद्रू धर्म को लेकर मुझसे बहस करें।
राहुल गांधी में इतनी ताकत नहीं है और न ही…
मंत्री सांरग ने कमलनाथ द्वारा दी गई चुनौती को लेकर कहा- मुझे ज्ञात हुआ है कि कमलनाथ जी ने बीजेपी नेताओं को और देश की जनता में से किसी को भी ये चुनौती दी है कि वो आएं और हिंदू धर्म पर राहुल गांधी से बहस कर लें। मैं कमलनाथ जी से कहना चाहता हूं कि मैं खुली चुनौती देता हूं। राहुल गांधी आएं और मुझसे बातचीत कर लें। मैं कोई बहुत ज्यादा धर्म का ज्ञानी नहीं हूं। मुझे इस बात का अहंकार भी नहीं है कि मैं किसी धार्मिक विचार को लेकर बहुत ज्ञानी हूं। लेकिन ये बात सत्य है कि मैं राहुल गांधी से तो बहस कर ही सकता हूं। अब कमलनाथ जी ने यदि ये चुनौती दी है तो मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं।
बस अब कमलनाथ जी को ये स्वीकार करना पड़ेगा कि राहुल गांधी आएं और हिंदू धर्म पर मुझसे बहस करें। जिस यात्रा में क्रूर हिंदुत्व की बात की जाती है वो राहुल गांधी जो भगवा आतंकवाद संरक्षण देने की बात करते हैं, उन्होंने शुरुआत की। हिंदू धर्म में कोई आतंकवाद नहीं होता। हम हिंसा के खिलाफ हैं पर हिंदू धर्म, हिंदू देवी-देवताओं को बदनाम करना ये कांग्रेस की आदत है। वैसे राहुल गांधी में इतनी ताकत नहीं है और न ही इतनी नैतिकता है कि वो इस तरह की चुनौती को स्वीकार करें।
#भोपाल: मंत्री #विश्वास_सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ के चैलेंज को किया स्वीकार, कहा #राहुल_गांधी और कमलनाथ खुले मंच पर हिंदुत्व को लेकर मुझसे करें बहस।@VishvasSarang @RahulGandhi @OfficeOfKNath#PeoplesUpdate pic.twitter.com/il5TtTvs5f
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 5, 2022