क्रिकेटखेल

T-20 WC: टीम इंडिया को परोसा गया ठंडा सैंडविच… 42 KM दूर प्रैक्टिस, गुस्साए खिलाड़ियों का प्रैक्टिस से इनकार

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले विवाद सामने आया है। टीम इंडिया ने सिडनी में प्रैक्टिस करने से इनकार कर दिया है। सिडनी में 27 अक्टूबर को होने जा रहे मैच से पहले टीम इंडिया ने उन्हें मिलने वाली सहूलियतों को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह मामला बुधवार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार) का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए जो लोकेशन दी गई थी, वह उनके होटल से 42 किलोमीटर दूर थी। उन्हें ब्लैकटाउन (सिडनी के उपनगर) में प्रैक्टिस की जगह दी गई थी। इस जगह की दूरी उस होटल से 42 किलोमीटर दूर है, जहां टीम इंडिया ठहरी हुई है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने जाने से इनकार दिया।

परोसा गया बेकार खाना!

टीम इंडिया की नाराजगी के पीछे एक कारण और भी बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबकि, मंगलवार को मंगलवार दोपहर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के बाद टीम इंडिया ने लंच का बायकॉट किया। नाश्ता ठंडा और अच्छा ना देने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया।

बताया जा रहा है कि, टीम इंडिया को प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिर्फ सैंडविच दिया गया और वो भी ठंडा था। ICC को इस बारे में बता दिया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ के खाने की व्यवस्था ICC ही कर रहा है। हालांकि द्विपक्षीय सीरीज में मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड पर खान-पान की जिम्मेदारी होती है।

ICC का बयान आया सामने

विवाद के बाद आईसीसी का बयान भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने कहा,’ सभी टीमों के लिए खाने का मेन्यू एक समान रखा गया है। खिलाड़ियों को दी गई हैंडबुक में भी इसका उल्लेख किया गया था। अगर टीम इंडिया को कोई परेशानी थी तो पहले आपत्ति जतानी चाहिए थी। अभी तक भारतीय कैंप की तरफ से खाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अगर को बयान आता है तो उसके मुताबिक प्रतिक्रिया दी जाएगी।’ ICC का कहना है कि पैक्टिस ग्राउंड प्रोटोकॉल के मुताबिक आवंटित किए गए।

ये भी पढ़े- IND vs PAK T- 20 : मेलबर्न में दिवाली की धूम, भारत ने जीता महामुकाबला; पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

टीम इंडिया का कल नीदरलैंड से मुकाबला

टीम को गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे से सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलना है। उसके पहले टीम प्री मैच प्रैक्टिस सेशन के लिए गई थी। इससे पहले 23 अक्टूबर मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 4 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की थी। इस जीत में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन बनाए थे।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button