भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में हुई बारिश, इन जिलों में आंधी-बारिश अलर्ट; जानें प्रमुख शहरों का तापमान

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई है। वहीं, प्रदेश के कई इलाकों से बादल छंटने लगे हैं। मौसम विभाग का अनुसार, अगले दो दिन तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं दिख रही है।

यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल एवं नर्मदापुरम के संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। सागर, वारासिवनी में 2, तिरोड़ी, देवरी, केवलारी, बिजावर, घनसौर, राजनगर, नारायणगंज, तेंदूखेड़ा, गढ़ाकोटा, दमोह, घोड़ाडोंगरी में 1 सेमी तक बारिश हुई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यहां आंधी चलने की भी संभावना है। आंधी और बिजली गिरने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
इंदौर 38.7 25.6
भोपाल 39.7 27.4
ग्वालियर 39.4 25.5
जबलपुर 36.7 24.2

यहां अधिकतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
खरगोन 42
खंडवा 41.1
राजगढ़ 40.6
सीधी 40.6
शाजापुर 40.2
उज्जैन 40
रायसेन 40
गुना 39.5
धार 39.4
रतलाम 39.2

यहां न्यूनतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
राजगढ़ 29.5
रायसेन 27.5
रतलाम 27
उज्जैन 26.8
टीकमगढ़ 26.6
नर्मदापुरम 26.5
खंडवा 26.4
सीधी 25.6
गुना 25.5
दतिया 25.4
खरगोन 25.4

ये भी पढ़ें- बेगमगंज में CMHO ने क्लीनिक किया सील, नियम विरुद्ध हो रहा था संचालित

संबंधित खबरें...

Back to top button