ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : ग्वालियर में खुले डैम के गेट, प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश से फिलहाल मानसून सक्रिय हैं। बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन के कारण पिछले 5 दिन से बारिश हो रही है। मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल आदि इलाके खूब पानी बरस रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 7 संभागों और 5 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

देर रात तिघरा डैम के गेट खोले गए।

ग्वालियर में तिघरा डैम के गेट खोले गए

ग्वालियर-चंबल में बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा डैम के गेट रात में खोलने पड़े। 2 साल बाद ये मौका आया है। डैम में एक दिन में साढ़े तीन फीट पानी आने से जलस्तर 738.50 फीट पर पहुंच गया। जिसके बाद तिघरा के आसपास अलर्ट जारी कर दिया गया। शनिवार-रविवार दरमियानी रात 12.30 बजे तिघरा डैम के गेट नम्बर-3 खोल गया। शिवपुरी में मड़ीखेड़ा बांध के 2 गेट खोले गए हैं। इस दौरान मौके पर कलेक्टर, कमिश्नर नगर निगम तिघरा पहुंचे।

श्योपुर-कोटा मार्ग बंद

इधर, पार्वती नदी के उफनाने से श्योपुर में खातौली पुल डूब गया।‎ इससे श्योपुर-कोटा मार्ग बंद हो‎ गया। ग्वालियर-चंबल अंचल के भिंड, मुरैना और दतिया में भी बारिश हो रही है। अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी बांध फुल हो गए हैं।

बारिश का अलर्ट जारी

एमपी मौसम विभाग अगले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में अनेक स्थानों पर और रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, आगर, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट,मंडला जिलों में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: उफनते नाले को पार कर रही बस पलटी, खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकले यात्री; सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

ये वेदर सिस्टम हैं एक्टिव

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अलग- अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम के असर से बारिश का सिलसिला बना हुआ है। दक्षिणी गुजरात और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात एक्टिव है। इस चक्रवात से पंजाब तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो राजस्थान के मध्य एवं पंजाब, हरियाणा से होकर गुजर रही है। पाकिस्तान पर दो पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में बने हुए हैं। इन सिस्टमों के कारण बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश में भी बारिश हो रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button