
भोपाल। मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आला नेताओं ने प्रदेश में दौरे और सभाओं की रफ्तार बढ़ा दी है। इसी बीच मिशन 2023 की तैयारी को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पटेल ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है।
प्रियंका गांधी से भी करेंगे मुलाकात
दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली। जिसमें प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। वहीं शाम 7 बजे के लगभग कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात कर चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
चुनाव कमेटियों को लेकर हुई चर्चा
बताया जा रहा है कि दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। साथी चुनाव कमेटियों को लेकर भी बातचीत हुई है। उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही अलग-अलग कमेटियों की लिस्ट जारी हो सकती है। इन कमेटी में किसे शामिल करना है और किसे नहीं इसी पर विचार किया गया है।
इसके अलावा प्रदेश की वर्तमान स्थिति और राजनीतिक मुद्दे, पार्टी की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई है। प्रियंका वाड्रा से नेता प्रतिपक्ष विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।