इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश में जनआक्रोश रैली, भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में बंद रहीं दुकानें

भोपाल। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई शहरों में बुधवार को व्यापक प्रदर्शन हुए। हिंदूवादी, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने मिलकर इन प्रदर्शनों का आयोजन किया। इसमें आम नागरिक, व्यापारी, बुद्धिजीवी वर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के प्रति विरोध जताया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता लाने की अपील की।

भोपाल में प्रदर्शन को लेकर जुटी भारी भीड़

भोपाल में सकल हिंदू समाज के बैनर तले भारत माता चौराहे पर बड़ा प्रदर्शन हुआ। यहां प्रदर्शनकारियों ने भगवा ध्वज थामे जय श्रीराम के नारे लगाए। प्रदर्शन के कारण जवाहर चौक, रंगमहल और न्यू मार्केट जैसे प्रमुख क्षेत्रों में यातायात प्रभावित रहा। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन की व्यवस्था की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने का एक प्रयास है।

इंदौर रैली का रूट पड़ा छोटा

इंदौर में जनआक्रोश रैली को अब तक की सबसे बड़ी रैली कहा जा रहा है। रैली कलेक्टर चौराहे से शुरू होकर लाल बाग तक जानी थी, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि रैली का रूट छोटा पड़ गया। रैली के कलेक्टर चौराहे तक पहुंचने के बावजूद दशहरा मैदान और अन्य स्थानों पर लोग खड़े रह गए। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग लाल बाग तक भी नहीं पहुंच सके। आयोजकों ने कहा कि यह भीड़ बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के प्रति समाज की एकता और जागरूकता को लेकर है।

मानव अधिकार की बात करने वाले लोग कहां हैं

इंदौर में जनसभा को संबोधित करते हुए खगेन्द्र भार्गव ने कहा कि यहां रैली आयोजित करने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदेश जाएगा। उन्होंने कहा, “जब किसी आतंकवादी के मारे जाने पर मानव अधिकार आयोग सक्रिय हो जाता है, तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ये लोग चुप क्यों हैं?” भार्गव ने यह भी कहा कि अब हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा, और जैसे भगवा ध्वज यहां लहरा रहा है, वैसे ही एक दिन बांग्लादेश की संसद में भी लहराएगा।

देवास में भी निकली रैली

देवास में सर्व समाज के बैनर तले क्लब ग्राउंड से रैली निकाली गई। लगभग 5,000 से अधिक लोगों ने इस रैली में हिस्सा लिया और जवाहर चौक पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह रैली बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू समुदाय के समर्थन और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

भोपाल में आगंतुकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग की व्यवस्था

मिसरोद, कोलार, एमपी नगर क्षेत्र से आने वाले लोग प्लेटिनम प्लाजा से अटल पथ पर वाहन पार्क कर सकते थे। रातीबड़, नीलबड़ और नेहरू नगर की ओर से आने वाले लोगों को प्रेमपुरा और वन विहार रोड पर वाहन पार्क करने की सलाह दी गई थी। पुराने शहर से आने वाले लोगों के लिए अटल पथ पर पार्किंग की व्यवस्था थी।

सुंदरकांड का पाठ बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की रक्षा के लिए समर्पित

भोपाल में बाबा नीब करौरी का 125वां जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा और कल्याण के लिए समर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विश्वास सारंग विशेष रूप से उपस्थित थे। दिल्ली से आए कलाकार विजेंद्र चौहान ने सुंदरकांड की प्रस्तुति दी। इस दौरान भजन गायक सुधीर व्यास ने भक्तिमय भजनों से माहौल को जीवंत कर दिया।

धार में भी विरोध प्रदर्शन

धार में सर्व हिंदू समाज ने दोपहर एक बजे उदय रंजन क्लब मैदान से रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग भगवा ध्वज और तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए। प्रदर्शन के अंत में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

सतना में ज्ञापन सौंपा गया

सतना में भी रामना टोला स्थित गुरुद्वारा नानक दरबार से रैली निकाली गई। इसमें संत समाज के स्वामी धरनीधराचार्य महाराज, स्वामी पीयूष दास महाराज और स्वामी आशुतोष अनंत प्रपन्नाचार्य महाराज ने रैली का नेतृत्व किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

इन प्रदर्शनों के माध्यम से आयोजकों और भागीदारों ने यह संदेश दिया कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों को अब और सहन नहीं किया जाएगा। यह रैलियां सिर्फ स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदू समुदाय की एकता और सुरक्षा के लिए आवाज उठाने का एक बड़ा प्रयास है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : आबकारी अधिकारी से जालसाजी करने वाली आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, 5 हजार की इनामी तीन साल से थी फरार

संबंधित खबरें...

Back to top button