ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ाने के लिए पुलिस तैनात, जानिए MP के इस गांव में ऐसा क्यों हुआ, वीडियो वायरल

टीकमगढ़। आधुनिकता के दौर में जहां समानता और भाईचारे की बात हो रही है, वहीं देश के कई हिस्सों में अभी भी जातिवाद की कुरीतियां समाज पर हावी हैं। प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के हटा गांव में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जहां एक दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ाने और वैवाहिक रस्में पूरी करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी।

दूल्हे का घोड़ी चढ़ना है रस्म

हटा गांव की परंपरा के अनुसार, शादी से पहले दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर पूरे गांव में घूमने की रस्म (राछ फिरना) पूरी करनी होती है। लेकिन सामंती सोच के कारण दलित दूल्हों को इस रस्म को निभाने में हमेशा विरोध झेलना पड़ता है। इस बार भी यही हुआ।

पुलिस की निगरानी में पूरी हुई रस्म

दूल्हा जितेंद्र अहिरवार के परिवार ने शादी की रस्मों को शांतिपूर्ण तरीके से निभाने के लिए बल्देवगढ़ थाने में पुलिस से सुरक्षा की मांग की। आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले गांव में समझाइश दी और फिर रस्म वाले दिन दूल्हे को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई। दूल्हा घोड़ी पर बैठकर पूरे गांव में घूमा और राछ की रस्म पूरी की गई।

पहले भी हो चुके हैं विवाद

गांव में पहले भी इस तरह के मामलों में विवाद हो चुके हैं। सामंती मानसिकता के कारण दलित समाज की रस्मों का विरोध करना आम बात हो गई है। इन्हीं विवादों से बचने के लिए जितेंद्र अहिरवार ने अपने विवाह में राछ फिरने की रस्म अदा होने के पहले पुलिस से सुरक्षा की मांग की।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, 11 में से 6 प्रत्याशी कांग्रेस-बीजेपी से आए नेता

संबंधित खबरें...

Back to top button