ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर : जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने परिवार को पीटा, जमकर चले लाठी-डंडे, 8 परिजन घायल, वीडियो वायरल

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कर्री गांव में शनिवार को जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीटा। घटना में 8 लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीनी विवाद बना हमले की वजह

पीड़ित मुन्नालाल सोनी (50) के अनुसार, वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान गांव के नाथूराम सोनी ने गाली-गलौज करते हुए काम रोकने को कहा। विवाद बढ़ने पर मुन्नालाल ने पुलिस को डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझौता कराया, लेकिन कुछ देर बाद नाथूराम 10 अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी लेकर उनके घर में घुस आया। इस दौरान उसने गाली गलौच भी किया।

देखें वीडियो…

परिवार के सभी सदस्यों पर हुआ हमला

दबंगों ने घर में घुसते ही मुन्नालाल समेत उनकी पत्नी कुसुम सोनी, बेटियां अनामिका और सुजाता, बेटा प्रभात और अन्य परिजनों को बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने आई बेटी सुजाता के साथ भी बदसलूकी की गई और उसके बाल खींचकर उसे घसीटा गया। घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए।

तीन घंटे देरी से पहुंची पुलिस

घटना के बाद पीड़ितों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन आरोप है कि पुलिस 3 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान परिवार ने घर के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभात सोनी ने बताया कि पुलिस की देरी के कारण उन्होंने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया केस

थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- विदेश यात्रा पर CM डॉ. मोहन यादव, कहा- जहां निवेशक मिलेंगे, वहां जाने का दायित्व है हमारा, फरवरी में होगी ग्लोबल इनोवेशन समिट

संबंधित खबरें...

Back to top button