भोपाल। शहर के एम पी नगर जोन वन इलाके में स्थित डीबी मॉल के सामने हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह 11.15 बजे तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस ने अलग-अलग दो बाइक सवार समेत तीन लोगों को रौंद दिया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस ने बाइक को 10 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौके से फरार बस ड्राइवर
इस भयावह एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना फौरन पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बस के नंबर और ट्रैवल्स के नाम के आधार पर आरोपी की डिटेल्स खंगाली जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना स्थल की बैरिकेडिंग कर जांच शुरू कर दी। साथ ही, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एमपी नगर एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि बस चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। बस में यात्रियों के होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना के समय बस खाली थी। चालक की गिरफ्तारी के बाद ही यह तय होगी कि वह बस कहां ले जा रहा था।
पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रास्ते में लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस काफी रफ्तार में थी और टर्निंग पॉइंट पर स्पीड को कम नहीं किया। अचानक बाइक के सामने आने से चालक, बस को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे यह भयानक हादसा हुआ।