इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नशे के लिए कैफे संचालक से हफ्ता वसूली करने वाला बदमाश गिरफ्तार, मौके पर ले जाकर पुलिस ने कराई तस्दीक

इंदौर। सोमवार को नशे के लिए हफ्ता वसूली करने वाले एक बदमाश को खजराना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कैफे संचालक साजिद अली ने 9 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे नशे के लिए पैसे की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से भी जुड़ा है आरोपी

पुलिस ने इस मामले में इमरान गोरी नामक आरोपी को पकड़ा है। थाना प्रभारी मनोज सेंधवा ने बताया कि इमरान के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका नाम मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। आरोपी इमरान गोरी ने साजिद अली से दस हजार रुपए की डिमांड की थी ताकि वो उन पैसों से मादक पदार्थों का सेवन कर सके।

देखें वीडियो…

मौके पर तस्दीक कराई गई

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर तस्दीक कराई गई। पुलिस ने कहा कि इमरान गोरी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की गहनता से जांच की जा रही है। इमरान गोरी पहले भी अन्य मामले में जेल जा चुका है।

आरोपी पर कार्रवाई जारी

फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि नशे के अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी जरूरी वैधानिक कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- इंदौर : ठगी में डिजिटल अरेस्ट का तरीका हुआ पुराना, अब व्हाट्सऐप पर वेडिंग इन्विटेशन कार्ड भेज स्कैम कर रहे ठग

संबंधित खबरें...

Back to top button