इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : त्रिवेणी संगम से निकाली कांवड़ यात्रा, हजारों कावड़ यात्री हुए शामिल; महाकाल मंदिर पहुंचकर किया बाबा महाकाल का जलाभिषेक, देखें VIDEO

उज्जैन। आज सुबह त्रिवेणी संगम से समर्पण कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों कावड़ यात्री शामिल हुए। जिन्होंने महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया। प्रतिवर्ष सावन माह में पूरे देश भर से कावड़ यात्री पवित्र नदियों का जल लेकर बाबा महाकाल को अर्पित करने उज्जैन पहुंचते हैं। इस बार भी कावड़ यात्रा निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

कावड़ यात्री पवित्र जल लेकर महाकाल मंदिर रवाना

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे पहले आज सावन के दूसरे दिन समर्पण कावड़ यात्रा निकाली गई। इंदौर रोड शनि मंदिर स्थित त्रिवेणी संगम से कावड़ यात्री नदी का पवित्र जल लेकर महाकाल मंदिर की ओर रवाना हुए। महा मंडलेश्वर उत्तम स्वामी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में 101 गांव के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जो भोले की भक्ति में लीन होकर भजनों पर नाचते गाते निकले। पूरे यात्रा मार्ग पर जगह जगह कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।

यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाकाल मंदिर पहुंची जहां कावड़ यात्रियों ने त्रिवेणी के पवित्र जल से भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया। महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने बताया कि सनातन धर्म के उत्थान के उद्देश्य 14 सालों से यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ियों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी, 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती सिर्फ हरिद्वार में की जाएगी

संबंधित खबरें...

Back to top button