
जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने इसका प्रस्ताव भेजा था। गुरमीत सिंह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस रह चुके हैं। उनका जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ था।