नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर JioPhone Next को तैयार किया है और अब लॉन्च भी कर दिया है। जियोफोन नेक्स्ट की बुकिंग शुरू हो गई है और यह दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। जियो फोन नेक्स्ट में भाषा के हिसाब से किसी भी टेक्स्ट या इमेज के ट्रांसलेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसमें रीड अलाउड फीचर भी है जो आपकी भाषा में पढ़कर सुनाएगा। जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है।
Introducing JioPhone Next. We have teamed up with @GoogleIndia to create this innovative smartphone that would meet all of India's digital requirements.
Watch here: https://t.co/NR7sEknYQA#WithLoveFromJio #JioPhoneNext #JioDigitalLife #JioTogether #MakeInIndia #DigitalIndia
— Reliance Jio (@reliancejio) October 25, 2021
जियो फोन नेक्स्ट की कीमत
कंपनी का कहना है कि जियोफोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, जियो का नया स्मार्टफोन 1,999 रुपए के एंट्री प्राइस पर उपलब्ध होगा। बाकी का भुगतान ग्राहकों को 18/24 महीनों में आसान EMI में करना होगा। जिसकी ईएमआई 300 रुपये से 600 रुपये प्रति माह से शुरू होगी। ईएमआई में ही फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस मिलेगी। वहीं अगर आप फाइनेंस नहीं कराना चाहते तो JioPhone Next को 6499 रुपए में खरीद सकते हैं।
The NEXT is here…Introducing JioPhone Next, the next in technology co-created with @GoogleIndia.
Made in India, for India.
Know more: https://t.co/zLFpgiyTxR#JioPhoneNext #TechnologyNext #SmartPhone #DigitalIndia #MakeInIndia #JioDigitalLife pic.twitter.com/xrekkO27Of
— Reliance Jio (@reliancejio) October 31, 2021
जियो फोन नेक्स्ट के फीचर्स
ये प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि एंड्राइड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। जियो फोन नेक्स्ट में भाषा के हिसाब से किसी भी टेक्स्ट या इमेज के ट्रांसलेशन की सुविधा मिलती है। इसमें रीड अलाउड फीचर भी है जो आपकी भाषा में पढ़कर सुनाएगा। फोन में 1.3GHz क्वालकोम स्नेपड्रैगन 215 प्रोसेसर मिलता है।
Here lies the answer to your next search ?
JioPhone Next.
Created with @GoogleIndia#WithLoveFromJio https://t.co/Vc97P683X5— Reliance Jio (@reliancejio) October 29, 2021
जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है। इसमें वॉइस कमांड की सुविधा के साथ ही Jio और Google Apps प्रीलोडेड मिलते है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
फोन में 13 मेगा पिक्सल का रियर एडवांस HDR कैमरा विथ नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, पर्सनलाइजेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5.45 इंच का डिस्प्ले और 3,500mAh की बैटरी दी गई है।