गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Diwali से उपलब्ध होगा रिलायंस जियो फोन नेक्स्ट, 1,999 रुपए देकर किश्तों में खरीद सकेंगे

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर JioPhone Next को तैयार किया है और अब लॉन्च भी कर दिया है। जियोफोन नेक्स्ट की बुकिंग शुरू हो गई है और यह दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। जियो फोन नेक्स्ट में भाषा के हिसाब से किसी भी टेक्स्ट या इमेज के ट्रांसलेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसमें रीड अलाउड फीचर भी है जो आपकी भाषा में पढ़कर सुनाएगा। जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है।

जियो फोन नेक्स्ट की कीमत

कंपनी का कहना है कि जियोफोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, जियो का नया स्मार्टफोन 1,999 रुपए के एंट्री प्राइस पर उपलब्ध होगा। बाकी का भुगतान ग्राहकों को 18/24 महीनों में आसान EMI में करना होगा। जिसकी ईएमआई 300 रुपये से 600 रुपये प्रति माह से शुरू होगी। ईएमआई में ही फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस मिलेगी। वहीं अगर आप फाइनेंस नहीं कराना चाहते तो JioPhone Next को 6499 रुपए में खरीद सकते हैं।

जियो फोन नेक्स्ट के फीचर्स

ये प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि एंड्राइड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। जियो फोन नेक्स्ट में भाषा के हिसाब से किसी भी टेक्स्ट या इमेज के ट्रांसलेशन की सुविधा मिलती है। इसमें रीड अलाउड फीचर भी है जो आपकी भाषा में पढ़कर सुनाएगा। फोन में 1.3GHz क्वालकोम स्नेपड्रैगन 215 प्रोसेसर मिलता है।

जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है। इसमें वॉइस कमांड की सुविधा के साथ ही Jio और Google Apps प्रीलोडेड मिलते है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

फोन में 13 मेगा पिक्सल का रियर एडवांस HDR कैमरा विथ नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, पर्सनलाइजेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5.45 इंच का डिस्प्ले और 3,500mAh की बैटरी दी गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button