इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Amay Khurasiya The Game Changer : मध्य प्रदेश में कई हिट क्रिकेट देने वाले अमय अब केरल के खिलाड़ियों को देंगे टिप्स

इंदौर। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया को केरल क्रिकेट संघ ने अपनी रणजी ट्रॉफी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। खुरासिया मध्य प्रदेश के कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। 10 साल तक मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के हेड कोच रहने के बाद, अब वो केरल टीम के साथ नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले खुरासिया यूपीएससी की परिक्षा भी पास कर चुके हैं। ऐसा करने वाले वो इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं। केरल की टीम 11 अक्टूबर से पंजाब के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी।

आवेश और वेंकटेश जैसे क्रिकेटर्स को कर चुके ट्रेंड

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रहे अमय खुरासिया के मार्गदर्शन में केरल की टीम इस समय त्रिवेंद्रम में अभ्यास में जुटी है। खुरासिया 2004 से ही विभिन्न पदों पर कोचिंग सेवाएं देते आ रहे हैं। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन में बतौर हेड कोच रहने के दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज आवेश खान, बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी, जो आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की भारतीय टीम में लगातार हो रहे सेलेक्शन के बाद खुरासिया चर्चा में आए। इसके अलावा कुलदीप सेन, आशुतोष शर्मा, शुभम शर्मा जैसे खिलाड़ियों को तैयार किया, जो आगे चलकर मध्य प्रदेश और आइपीएल में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शान टैट भी थे दावेदार

केरल टीम का मुख्य कोच बनने की दौड़ में खुरासिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शान टैट भी प्रमुख दावेदार थे। टैट इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। इससे पहले केरल टीम को डेव वाटमोर जैसे दिग्गज कोच ट्रेनिंग दे चुके हैं। खुरासिया की मध्य प्रदेश में बतौर हेड कोच मिली सफलताओं के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। केरल क्रिकेट संघ ने उनकी ट्रेनिंग मेथड पर भरोसा जताया है। राजस्थान, असम और बदौड़ा की टामें भी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती थीं।

खुरासिया का क्रिकेट करियर रिकॉर्ड

खुरासिया ने पिछले 10 साल के कोचिंग करियर में कई उभरते हुए खिलाड़ियों को तराशा है। वे बीसीसीआई के लेवल-सी कोच की शीर्ष कोचिंग डिग्री हासिल कर चुके हैं। खुरासिया 119 प्रथम श्रेणी मैचों में 7304 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका 238 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है। 12 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके खुरासिया 1999 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। दो घरेलु सत्र में 500 से ज्यादा रन बनाकर वे सुर्खियों में आए थे।

केरल टीम के सामने चुनौतियां

केरल टीम को इस रणजी सत्र में एलीट ग्रुप-सी में जगह मिली है, जहां उसका मुकाबला पंजाब, कर्नाटक, बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसी मजबूत टीमों से होगा। 23 जनवरी को केरल की टीम का मुकाबला मध्य प्रदेश से होना है। यह मुकाबला खुरासिया के लिए बहुत अहम होगा।

यूपीएससी परिक्षा पास करने वाले इकलौते खिलाड़ी

भारत समेत पूरी दुनिया में यूपीएससी को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। क्रिकेट को करियर चुनने से पहले वो यूपीएससी की परिक्षा पास कर चुके थे। हालांकि, क्रिकेट के प्रति जुनून के कारण उन्होंने उसे ही अपने करियर के रूप में अपनाया।

ये भी पढ़ें- Khargone News : जल उपभोक्ता समिति चुनाव के विजयी जुलूस में झड़प, 14 लोग घायल, इस बात को लेकर हुआ विवाद

 

संबंधित खबरें...

Back to top button