कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

MP Corona Update : कोरोना केस में उछाल, 24 घंटे में 131 नए संक्रमित मिले; इंदौर में सबसे ज्यादा मामले दर्ज

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 100 मरीज ठीक भी हुए। वहीं प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 838 पहुंच गई है।

प्रदेश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 131

कुल मामले : 10,45,663

कुल मौतें : 10,746

एक्टिव केस : 838

कुल रिकवरी : 10,34,079

क्या है रिकवरी रेट

एमपी में संक्रमण दर 1.92% पहुंच गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.60% हो गई है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक 12 करोड़ 08 लाख 3 हजार 26 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में 6 हजार 822 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

इंदौर में सबसे ज्यादा 70 मरीज

प्रदेश के 17 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 70 मरीज मिले हैं। इसके अलावा भोपाल में 15, बालाघाट में 4, बुरहानपुर में 2, ग्वालियर में 4, हरदा में 5, नर्मदापुरम में 2, जबलपुर में 12, कटनी में 1, खंडवा 3, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 1, नीमच में 1, निवाड़ी में 1, रतलाम में 1, सीहोर में 7, उज्जैन में 1 संक्रमित मिला है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button