भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : बीते 24 घंटों में 9603 नए केस दर्ज, 4 लोगों ने तोड़ा दम; भोपाल में 122 बच्चे भी संक्रमित

मध्यप्रदेश में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 9603 नए केस सामने आए हैं। वहीं चार नई मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। एक्टिव केस की संख्या 55 हजार के पार पहुंच चुकी है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 12.4% है। इंदौर और फिर भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। भोपाल में कई महीनों बाद एक दिन में कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है।

भोपाल में एक्टिव केस बढ़कर हुए 9800

भोपाल में मिले 1991 नए मरीजों में 122 बच्चे भी शामिल हैं। इससे पहले दूसरी लहर के दौरान 28 अप्रैल 2021 को 1853 केस सामने आए थे और तीन मौतें दर्ज की गईं थीं। वहीं अब भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9800 हो गई है। इनमें से 9665 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 128 अस्पताल में भर्ती हैं।

जानकारी के मुताबिक अब तक 1 लाख 38 हजार 852 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 28 हजार 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इंदौर में एक्टिव केस 17 हजार के पार

इंदौर में 2,838 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब शहर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,887 हो गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक 17 लाख 7 हजार 10 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 15 लाख 7 हजार 723 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ग्वालियर में 89 बच्चे भी संक्रमित

ग्वालियर में 720 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 89 बच्चे भी शामिल हैं। ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन का बेटा कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं क्राइम ब्रांच के दो जवान, SP ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल समेत 12 पुलिस जवान संक्रमित मिले हैं।

जबलपुर में एक मरीज की मौत

जबलपुर में 602 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 1 मरीज की मौत हो गई। अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,594 हो गई है।

यहां नहीं है एक भी एक्टिव केस

आगर-मालवा ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां एक भी नया केस नहीं है और न ही एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ें- Weather Update : पश्चिम विक्षोभ के चलते राजस्थान, दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबरें...

Back to top button