कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

MP Corona Update : प्रदेश में बढ़ता कोरोना का डर… 24 घंटे में 93 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 500 के करीब

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 93 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 57 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

इन जिलों में नए संक्रमित मिले

प्रदेश में मंगलवार को 15 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 46 और भोपाल में 17 दर्ज किए गए हैं। वहीं बालाघाट में 1, भिंड में 1, दतिया में 1, डिंडौरी में 1, ग्वालियर में 5, जबलपुर में 7, खंडवा में 1, नरसिंहपुर में 3, रायसेन में 3, रतलाम में 1, सागर में 4, सीहोर में 1, उज्जैन में 1 मरीज मिला है।

एक्टिव केस की संख्या बढ़ी

पिछले 24 घंटों में 7 हजार 208 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 490 हो गई है।

BJP प्रदेश अध्यक्ष को हुआ कोरोना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। लिखा- कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। अनुरोध है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं अपनी जांच अवश्य करा लें एवं सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें- Corona Update: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन… 24 घंटे में 23.0% बढ़े मरीज; एक्टिव केस एक लाख के करीब

संबंधित खबरें...

Back to top button