
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 115 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 792 है। सोमवार को 2 हजार 631 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 2,336,115
12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 1,465,679
15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 4,185,586
15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 3,406,938
कुल प्रथम डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 54,062,765
कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 53,877,653
18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज– 7,339,468
क्या है संक्रमण दर ?
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में संक्रमण दर 2.28% है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.60% स्थिर बनी हुई है। वर्तमान में 6 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 66 लाख 78 हजार 721 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।