
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 184 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जबलपुर और खरगोन में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं, 220 लोग ठीक भी हुए। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की संख्या एक हजार से ऊपर बनी हुई है। बता दें कि, एक दिन पहले मध्यप्रदेश में 250 संक्रमित मिले थे।
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 184
कुल मामले : 10,51,278
कुल मौतें : 10,762
एक्टिव केस : 1,355
कुल रिकवरी : 10,39,161
प्रदेश के 22 जिलों में नए संक्रमित मिले
प्रदेश के 22 जिलों में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 62, भोपाल में 41 और जबलपुर में 15 सामने आए हैं। इसके अलावा नर्मदापुरम में 12, ग्वालियर में 11, नरसिंहपुर में 6, सीहोर में 6, रायसेन में 5, मुरैना में 4, उज्जैन में 4, बैतूल में 2, दतिया में 2, हरदा में 2, कटनी में 2, खरगोन में 2, मंडला में 2, शिवपुरी में 2, बालाघाट में 1, बुरहानपुर 1, खंडवा में 1, छतरपुर में 1 मरीज मिला है।
एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 23,34,096
12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 14,53,504
15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 41,85,154
15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 34,00,749
कुल प्रथम डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 5,40,60,739
कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 5,38,70,219
18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज– 60,89,040
क्या है संक्रमण दर ?
मध्यप्रदेश में शनिवार को 7 हजार 275 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, प्रदेश में संक्रमण दर 2.53% है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.85% स्थिर बनी हुई है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 63 लाख 25 हजार 879 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।