कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

MP Corona Update : प्रदेश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 127 नए संक्रमित मिले; भोपाल में सबसे ज्यादा केस दर्ज

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 85 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

इन दो शहरों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

प्रदेश में गुरुवार को 18 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले भोपाल में 40 और इंदौर में 34 दर्ज किए गए हैं। वहीं बालाघाट में 3, दतिया में 1, गुना में 2, ग्वालियर में 4, हरदा में 4, नर्मदापुरम में 2, जबलपुर में 10, कटनी में 1, खंडवा में 6, मंडला में 2, नरसिंहपुर में 6, रायसेन में 6, राजगढ़ में 2, सीहोर में 2, शिवपुरी में 1, उज्जैन में 1 मरीज मिला है।

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 1 लाख 7 हजार के पार

एक्टिव केस 500 के पार

पिछले 24 घंटों में 7 हजार 518 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 592 हो गई है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button