
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 227 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 179 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1589 पहुंच गई है। रविवार को 7 हजार 298 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 227
कुल मामले : 10,48,522
कुल मौतें : 10,748
एक्टिव केस : 1,589
कुल रिकवरी : 10,36,185
22 जिलों में नए संक्रमित मिले
प्रदेश के 22 जिलों में नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 85 केस इंदौर में सामने आए हैं। इसके अलावा भोपाल में 40, जबलपुर में 28, नर्मदापुरम में 14, सीहोर में 11, ग्वालियर में 10, बालाघाट, रायसेन में 5-5, खरगोन, नरसिंहपुर, उज्जैन में 4-4, शहडोल में 3, कटनी, डिंडौरी, खंडवा, हरदा में 2-2, बुरहानपुर, दतिया, मंडला, रतलाम, सागर, शिवपुरी में 1-1 केस सामने आए हैं।